सिरसा के वकील मुख्यमन्त्री मनोहर से मिलने पहुंचे चंडीगढ
-गृह मंत्री अनिल विज के सामने रखी 2 थानों को डबवाली कोर्ट से जोडने की समस्या
सिरसा,6 नवंबर (हि.स.)। वकीलों की हड़ताल बुधवार तीसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को सिरसा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व 70 सीनियर एडवोकेट बसों में सवार होकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने पहले गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात की और अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन प्रधान एडवोकेट गणेश सेठी व अन्य सीनियर एडवोकेट्स ने गृहमंत्री को बताया कि सिरसा जिला के बड़ागुड़ा व रोड़ी थाना को सिरसा कोर्ट से अलग कर डबवाली कोर्ट से जोड़ दिया गया है। यह फैसला बिल्कुल भी सोच समझ कर नहीं लिया गया है, क्योंकि इससे सिरसा के वकीलों और इन थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव के ग्रामीण को परेशानी होगी।
दोनों थाना क्षेत्र के अंतर्गत 71 गांव आते हैं और इन गांव से डबवाली कोर्ट की दूरी 50 से 60 किलोमीटर है। सिरसा कोर्ट 15 से 30 किलोमीटर दूरी पर है। गृहमंत्री अनिल विज ने बार एसोसिएशन की बातों को गंभीरता से सुना। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वकीलों को दोपहर बाद मिलने का समय दिया है। बार एसोसिएशन प्रधान गणेश सेठी ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष दोनों थाना क्षेत्र के ग्रामीणों व वकीलों की परेशानी को जोरदार ढंग से रखा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।