सिरसा: मंडी में रहेगी सोमवार से नरमा-कपास बोली की हड़ताल: मनोहर मेहता
कॉटन मिलर्स की हठधर्मिता के कारण लेना पड़ा हड़ताल का निर्णय
सिरसा,8 फरवरी (हि.स.)। कॉटन मिलर्स से जीएसटी को लेकर चल रहे विवाद का कोई समाधान न होने के विरोध में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की ओर से 12 फरवरी, सोमवार से सिरसा मंडी में नरमा-कपास बोली की अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। यह निर्णय एसोसिएशन की एक बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता ने की। बैठक में सचिव दीपक मितल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, सहसचिव महावीर शर्मा, उपप्रधान सुशील कस्वां मौजूद थे।
मनोहर मेहता ने बताया कि कॉटन मिलर्स से जीएसटी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसको हल करने का हर संभव प्रयास एसोसिएशन की ओर से किया गया, लेकिन कॉटन मिलर्स की ओर से कोई सार्थक जवाब नहीं मिला। इस विवाद को सुलझाने के लिए 3-4 बार मिलर्स के मालिकों से मार्केट कमेटी के सचिव की उपस्थिति में बैठकें हुईं, लेकिन मिलर्स के मालिक अपनी जिद पर अड़े रहे। प्रधान ने बताया कि उन्होंने इस बारे में एसोसिएशन की ओर से जीएसटी विभाग के डीटीसी से मुलाकात की थी।डीटीसी ने जल्द ही कॉटन मिलर्स मालिकों के साथ बैठक करवाने का आश्वासन दिया था, मगर अभी तक कोई बैठक नहीं हुई है। इसलिए मजबूरी में आढ़ती एसोसिएशन को हड़ताल का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी सोमवार से मंडी में हड़ताल रहेगी तथा नरमा-कपास की बोली पूर्ण रूप से बंद रहेगी। इतना ही नहीं, हड़ताल के दौरान सुबह 10 बजे से मार्केट कमेटी कार्यालय के आगे धरना भी दिया जाएगा। अगर कोई फैक्ट्री मालिक सीधा नरमा-कपास लेता पाया गया, तो उसकी शिकायत जीएसटी विभाग को लिखित में की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।