सिरसा: शेरांवाली डिस्ट्रीब्यूटरी की रिमॉडलिंग पर खर्च होंगे 1534 लाख रुपये: निताशा सिहाग
ऐलनाबाद इलाकावासियों की तरफ से भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का आभार जताया
कहा; सबका साथ सबका विकास की नीति चरितार्थ हुई
सिरसा, 10 जनवरी (हि.स.)। डिस्ट्रीब्यूटरी का बुधवार को टेंडर लग गया। नहर की रिमॉडलिंग पर 1534.39 लाख रुपए खर्च होंगे। ऐलनाबाद विधानसभा के गांव ढाणी शेरावाली, कर्मशाणा, मिठनपुरा, किशनपुरा, खारी सुरेरां, मिट्ठी सुरेरां, पोहड़का, भूर्टवाला से बकरियां वाली तक पड़ने वाले सभी टेल के दर्जनों गांवों की चिरलंबित मांग थी जो आखिर सिरे चढ़ गई है। यह जानकारी भाजपा सिरसा जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने दी।
इलाकावासियों की मांग पूरी करने के लिए जिलाध्यक्ष राकेश सिहाग ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा है कि मुझे खुशी के साथ ही गर्व है कि वाकई हमारे मुख्यमंत्री सबका साथ, सबका विकास के नारे को चरितार्थ कर रहे हैं। ऐलनाबाद से लगातार विधानसभा से लेकर नीचे स्थानीय चुनावों तक में विपक्ष होने के बावजूद बिना भेदभाव के मुख्यमंत्री हमारे जिला की मांगों को गंभीरता से लेते हैं और सकारात्मक रुख के साथ मांगें पूरी कर रहे हैं। हरियाणा में भाजपा सरकार से पहले के राज में तो जहां से सत्ताधारी दल ना जीतता तो कोई विकास कार्यों की सोच भी नहीं सकते थे। विभागीय स्तर पर अनेक काम प्रशासनिक वजहों से अटकने के कारण देरी जरूर हो रही हो लेकिन मुख्यमंत्री की इच्छा शक्ति के चलते ही बिना भेदभाव के विपक्ष के क्षेत्र में भी सकारात्मक दृष्टिकोण से काम हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।