सैलजा ने सिरसा लोकसभा सीट से किया नामांकन पत्र दाखिल
सिरसा,1 मई(हि.स.): पूर्व केंद्रीय मंत्री,कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने बुधवार को सिरसा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वे गोलडिग्गी चौक स्थित कांगे्रस भवन से वरिष्ठ कांगे्रस नेताओं और समर्थकों-कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ वे लघु सचिवालय पहुंची। जहां पर रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन पत्र जमा करवाया। इस दौरान
कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कुमारी सैलजा के काफिले में शामिल होकर अपना उत्साह दिखाया। इससे पहले दो आजाद उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा हुआ है। अब 6 मई तक कई और नामांकन भरे जाएंगे। इस अवसर पर सिरसा के अलावा
फतेहाबाद के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। कुमारी सैलजा सबसे पहले कांगे्रस भवन में पहुंची जहां पर उनके कार्यकर्ता पहले से ही मौजूद थे। कांगे्रस भवन के सभी ओर और सभी मार्गो पर वाहनों की कतारें लगी हुई थी। जहां से काफिल के साथ वे लघुसचिवालय पहुंची और अपना नामाकंन पत्र दाखिल करवाया। कांगे्रस भवन से लघुसचिवालय तक सड़कों के दोनों और उनके समर्थक खड़े हुए थे उनका स्वागत किया तो सैलजा ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। नामाकंनपत्र दाखिल
करने के बाद कुमारी सैलजा जिला कोर्ट में पहुंची जहां पर वकीलों ने उनका स्वागत किया। संबोधित करतक हुए उन्होंने कहा किभारत की विभिन्नताओं में एकता है। ऐसे में कोई जाति व धर्म के नाम पर देश को बांटने का प्रयास करे तो देश बंट नहीं सकता। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं तोशाम की विधायक किरण चौधरी कांगे्रस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व सांसद श्रुतिचौधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई,विधायक अमित सिहाग, विधायक शीशपाल केहरवाला आदि ने भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।