सिरसा:सभी वर्गों को साथ लेकर हर क्षेत्र का विकास करवा रही सरकार:दुग्गल
सिरसा, 28 फरवरी (हि.स.)। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने बुधवार को जिला के गांव दड़बा कलां में श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सुनी। तत्पश्चात उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवा रही है और सभी वर्गों को साथ लेकर जनहित में कार्य किए जा रहे हैं। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं और हर समय जनता की सेवा में तत्पर हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों व गरीबों के लिए विशेष तौर पर अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की गई हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखीं, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रधान सच्ची देवी जैलदार, उप प्रधान धनराज यादव, सचिव कालूराम जाखड़, रामचंद्र कोठारी, भाल सिंह कस्वां, राजेंद्र यादव, औम प्रकाश सहू, राज कुमार गोदारा, कन्ही राम कस्वां, धनराज खलेरी, विनोदी बेनीवाल, भानु यादव, संदीप पूनिया, सत्य नारायण बेनीवाल, विनोद नागर सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।