सिरसा: सरकार को किसानों की बात माननी ही होगी: वीरभान मेहता
सिरसा,10 फरवरी (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता ने जारी बयान जारी कर मेहता ने कहा कि एमएसपी की गारंटी देने का वायदा कर मोदी सरकार ने दो साल तक किसानों को गुमराह किए रखा। जब किसान ने अपना हक मांगने के लिए दिल्ली कूच किया तो हरियाणा सरकार ने उन्हें रोकने के लिए सारी ताकत झौंक दी है।
उन्होंने कहा कि स्वयं को किसानों को हितेषी कहने वाली गठबंधन सरकार ने प्रदेश में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है। किसानों के लिए जगह जगह पर जेल बना दी गई है। मेहता ने कहा कि इंटरनेट बंद होने का सबसे ज्यादा खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लोगों के कामकाज खासकर ऑनलाइन व्यापार ठप्प हो गया है। व्यापारियों को प्रतिदिन करोड़ों रूपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। रास्ते बंद होने के चलते जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार ने लोगों के सारे लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतारू हैं। वीरभान मेहता ने कहा कि अब केंद्र सरकार की ओर से अपनी सफाई दी जा रही है कि उसने फसलों के लागत मूल्योंं में 50 प्रतिशत रिटर्न की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए 22 फसलों की एमएसपी बढ़ाई है, पिछले 10 सालों में कृषि बजट में पांच गुना वृद्धि की है। अगर ऐसा है तो किसानों को उसका लाभ क्यों नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार किसानों की शुरू से अनदेखी कर रही है। जिसके चलते किसानों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।