सिरसा: सरकार की शिक्षा व औद्योगिक नीति पूरी तरह फेल:अभय चौटाला

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सरकार की शिक्षा व औद्योगिक नीति पूरी तरह फेल:अभय चौटाला


सिरसा, 25 अक्टूबर (हि.स.)। ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को रानियां विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों किराडक़ोट, बूढाभाणा, नेजाडेला, मल्लेवाला, बुर्जभंगू, बनसुधार, चामल, ढाणी 400 का दौरा किया और ग्रामीणों को आगामी चार नवंबर को तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर अपने पौत्र के कुआं पूजन कार्यक्रम के अवसर पर भोज का निमंत्रण दिया।

चौटाला ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि गुलाबी सूंडी के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। किसानों को राहत दिलाने के लिए वे स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार हर मोर्च पर विफल रही है। प्रदेश में बेरोजगारों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है।

चौटाला ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व औद्योगिक नीति भी फेल हो चुकी है। स्कूलों में भवन जर्जर हो चुके हैं, अध्यापकों की भारी कमी है। सरकार की औद्योगिक नीति पर सवाल उठाते हुए चौटाला ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही प्रदेश के उद्योग आज पलायन करने को मजबूर हैं। उद्योगों के पलायन के कारण हरियाणा को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लग रहा है, लेकिन सरकार को इसकी जरा भी चिंता नहीं है।

उन्होंने कहा कि 2024 में प्रदेश की जनता इनेलो के सिर पर अपना वोट रूपी आशीर्वाद देकर सत्त्ता में लाएगी। इनेलो के सत्त्ता में आने पर जिले व प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। इस मौके पर उनके साथ कश्मीर सिंह जिलाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मवीर नैन, सुभाष नैन, रामकुमार नैन, प्रदीप बैनीवाल, विनोद खिचड़, जगमेल किराडक़ोट, रमन मेहता सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कायकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story