सरकार के रास्ते बंद करने से 12 हजार से ज्यादा ट्रक सड़काें पर हैं खड़े: बजरंग गर्ग

सरकार के रास्ते बंद करने से 12 हजार से ज्यादा ट्रक सड़काें पर हैं खड़े: बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now


सरकार के रास्ते बंद करने से 12 हजार से ज्यादा ट्रक सड़काें पर हैं खड़े: बजरंग गर्ग


व्यापार मंडल ने बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं पर किया मंथन

सिरसा, 19 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि किसान आंदोलन की वजह से सरकार ने तमाम रास्ते बंद कर दिए हैं, जिससे लगभग 12 हजार ट्रक सड़कों पर खड़े हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों की समस्या का हल करें और बंद रास्तों को तुरंत खोला जाए।

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में व्यापारियों की समस्या व व्यापार मंडल के संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने सब्जी व फलों पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ लगाकर गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। पिछली सरकार ने सब्जी व फलों पर पूरी तरह से मार्केट फीस व एचआरडीएफ हटा दी थी।

गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सब्जी व फलों पर मार्केट फीस हटाने की घोषणा की थी और कहा था की मार्केट फीस हटाने से किसानों व आढ़तियों को 30 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा। मगर सरकार ने घोषणा के बावजूद आज तक मार्केट फीस व एचआरडीएफ नहीं हटाया है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार सब्जी व फलों पर से मार्केट फीस व एचआरडीएफ तुरंत प्रभाव से हटना चाहिए। गर्ग ने कहा कि सरकार ने हरियाणा की सीमाओं पर बैरीकेडिंग लगाकर रास्ते रोकना कोई समस्या का हल नहीं है। रास्ते बंद होने से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, यूपी व राजस्थान आदि राज्यों में व्यापार व उद्योगों का करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। रास्ते बंद होने से 12 हजार से ज्यादा ट्रक रोडों पर फंसे हैं। ट्रांसपोर्टरों ने भी बुकिंग बंद कर दी है, जिससे माल लाने व भेजने में बड़ी भारी दिक्कत हो रही है और ट्रांसपोर्टरों को भी करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। गर्ग ने कहा कि इंटरनेट बंद होने से भी व्यापार व उद्योग पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से किए वादे पूरे करे और रास्तों को तुरंत प्रभाव से खोल देना चाहिए। किसान, व्यापारी व उद्योगपति का चोली दामन का साथ है और एक दूसरे के पूरक है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को हर अनाज खरीद पर पहले की तरह आढ़तियों को ढाई प्रतिशत पूरी दामी देनी चाहिए। सरकार सरसों, कपास पर दामी नहीं दे रही है और गेहूं व धान पर दामी कम दे रही है जो सरासर गलत है। सरकार को फसल खरीद का समय पर भुगतान के साथ-साथ आढ़तियों को पूरी दामी फसल खरीद भुगतान के साथ देनी चाहिए।

बैठक में व्यापार मंडल जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा, टोहाना प्रधान राजेंद्र ठकराल, डबवाली प्रधान गुरदीप कामरा, मुख्य संयोजक इंद्रसेन, सिरसा युवा प्रधान संदीप मिड्ढा, मोबाइल एसोसिएशन प्रधान विमल स्वामी, उपप्रधान दिनेश करवाल, कालूराम शर्मा, प्रदेश सचिव रामकुमार सैनी व अनाज मंडी एसोसिएशन हिसार प्रधान पवन गर्ग आदि नेताओं ने अपने विचार रखें।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story