सिरसा: 20 दिसंबर को हरियाणा की मंडियों में रहेगी हड़ताल: बजरंग गर्ग

सिरसा: 20 दिसंबर को हरियाणा की मंडियों में रहेगी हड़ताल: बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: 20 दिसंबर को हरियाणा की मंडियों में रहेगी हड़ताल: बजरंग गर्ग


सिरसा, 18 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारियों की मीटिंग लेने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सब्जी व फलों पर एक मुश्त मार्केट फीस लगाने व एक प्रतिशत एच आर डी एफ लगाने के विरोध में 20 दिसंबर को पूरे हरियाणा की सब्जी व फल मंडियों में हड़ताल रहेगी। सरकार द्वारा सब्जी व फलों पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ लगाने के विरोध में प्रदेश के आढ़ती व किसानों में बड़ी भारी नाराजगी है। 20 दिसंबर को हरियाणा में हड़ताल ऐतिहासिक होगी।

बजरंग गर्ग ने का कि प्रदेश में एक भी दुकान सब्जी व फलों की खुली नहीं मिलेगी। किसानों व आढ़तियों की मांग पर हमने पिछली सरकार से बातचीत करके सब्जी व फलों पर से मार्केट फीस माफ करवाई थी मगर भाजपा सरकार ने किसानों द्वारा पैदा की जा रही सब्जी-फल पर दोबारा मार्केट फीस व एच आर डी एफ लगा दिया है जो सरासर गलत है। जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व कृषि मंत्री जे. पी. दलाल ने सब्जी व फलों पर मार्केट फीस समाप्त करने की घोषणा की थी। सरकार ने यह भी कहा था कि सब्जी व फल पर मार्केट फीस व एच आर डी एफ माफ करने से आढ़तियों व किसानों को 30 करोड़ रुपए का लाभ होगा।

सरकार ने मार्केट फीस व एच आर डी एफ हटाने की अधिसूचना जारी नहीं की उल्टा आढ़तियों व किसानों को तंग करने के लिए एक मुश्त मार्केट फीस व एक प्रतिशत एचआरडीएफ सरकार ने लगा दिया। सब्जी व फलों पर मार्केट फीस लगाने से हरियाणा में इंस्पेक्ट्रीराज को बढ़ावा मिलेगा और भ्रष्ट अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी भी आढ़तियों को नाजायज तंग करेंगे। यहां तक की सरकार को जितनी मार्केट फीस प्राप्त होती है उससे ज्यादा मार्केट फीस वसूल करने में सरकारी खर्च हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story