सिरसा: संसदीय चुनावों को लेकर जेजेपी ने किया मंथन
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने आमंत्रित किए अमूल्य सुझाव
सिरसा, 19 मार्च (हि.स.)। हरियाणा में आसन्न आगामी 25 मई को होने वाले संसदीय चुनावों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक चौटाला हाउस में हुई। बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह भी शामिल हुए।
बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सभी पदाधिकारियों से प्रदेशभर की सभी सीटों पर चुनाव लडऩे संबंधी आवश्यक सुझाव आमंत्रित किए। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपने अमूल्य विचारों से अवगत करवाया। साथ ही पार्टी संगठन को पहले से अधिक मजबूत बनाने के लिए भी विचार दिए। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सिरसा संसदीय सीट से संबद्ध सभी 9 क्षेत्रों की समीक्षा के उद्देश्य से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई।
अहम बात यह है कि सिरसा संसदीय सीट पर मंथन के साथ ही मंगलवार देर शाम हिसार संसदीय सीट पर विमर्श के लिए पार्टी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है जबकि करनाल सीट पर चर्चा के लिए बुधवार चंडीगढ़ में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाया गया है। मंगलवार को हुई बैठक में सिरसा संसदीय क्षेत्र के सभी 9 हलकों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।