सिरसा: सांसद ने साढे तीन करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया
सिरसा, 1 मार्च (हि.स.)। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने शुक्रवार को डबवाली हलके के गांव गोरीवाला में सांसद निधि कोष से लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत के 82 विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। सांसद ने सिरसा, कालांवाली, ऐलनाबाद, रानियां व डबवाली विधानसभा क्षेत्रों में आईपीबी गलियों, एससी चौपाल, ओपन जीम, गांवों के स्कूलों के प्रार्थना सभा स्थल के शैड आदि कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश ओर प्रदेश में चहूमुखी व तेज गति से विकास कार्य हो रहे है, जिसके तहत विकसित भारत यात्रा के दौरान जरुरतमंद लोगों को राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड व लोगों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा एक लाख 80 हजार की इनकम वाले गरीब परिवार के बच्चों की स्कूलों में फीस माफ की है।
हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ-सबका विकास नीति पर चलते हुए प्रदेशभर में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाएं हैं और आमजन को बिना किसी असुविधा के धरातल स्तर पर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में प्राथमिकता से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कई कारगर योजनाएं लागू की गई है जिनका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा, प्रिंस बिश्रोई, सूरजभान बुमरा, जयपाल सिंह बग्गी, ब्लॉक समिति सदस्य जगदीश माहर, गगन भारद्वाज, सुनील डूडी, सीता राम छापोला, अमरजोत सिंह डिंपी, डा. विनोद, विनोद सिलन सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचाचर/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।