सांसद सुनीता दुग्गल ने अपने निवास पर सुनी जनसमस्याएं

सांसद सुनीता दुग्गल ने अपने निवास पर सुनी जनसमस्याएं
WhatsApp Channel Join Now
सांसद सुनीता दुग्गल ने अपने निवास पर सुनी जनसमस्याएं


सिरसा, 21 जनवरी (हि.स.)। सांसद सुनीता दुग्गल ने रविवार को अपने सिरसा निवास पर जन समस्याएं सुनी और मौके पर अधिकारियों को तत्परता से निवारण के दिशा निर्देश दिए।

सांसद ने कहा कि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है और पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैँ। उन्होंने कहा कि शहरों की तर्ज पर गांवों में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हरियाणा पहला ऐसा प्रांत है परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को घर बैठे सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाएं, जिसमें बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड, बुढ़ापा व विधवा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख का ध्यान रखना सरकार का दायित्व है। गरीब का अधिकार गरीब को ही मिले, इसके तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story