सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
सिरसा, 28 नवंबर (हि.स.)। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने मंगलवार को जिला के गांव नाथूसरी चोपटा व कागदाना में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की। सांसद ने संबंधित गांवों व आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से सांसद का स्वागत किया।
जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विद्यालय के चार दीवारी के निर्माण, ढाणियों के कच्चे रास्तों को पक्का करवाने, खेल नर्सरी में सामान उपलब्ध करवाने, शमशान घाट की चार दिवारी बनवाने, गांव डिंग से नाथूसरी चौपटा बस के समय में बदलाव करवाने, गली पक्का करवाने, स्कूल में शैड का फर्श पक्का करवाने, मकान अनुदान योजना के तहत मकान बनवाने, खेल स्टेडियम निर्माण, बिजली, पेयजल, पेंशन, सिंचाई संबंधित समस्याएं रखी। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन द्वारा रखी गई समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द किया जाए।
उन्होंने कहा कि जो कार्य टेंडर के माध्यम से करवाए जाने हैं, उनकी प्रक्रिया भी तेज की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने पास आने वाले नागरिक के साथ अच्छा व्यवहार करें, उनकी समस्याओं को ध्यान से सुने तथा पारदर्शी तरीके से आमजन की समस्याओं का निवारण करना सुनिश्चित करें। सांसद ने कहा कि यदि अधिकारी ईमानदारी से जन समस्याओं का निवारण करेंगे तो इससे आमजन के अंदर संतुष्टि का भाव आएगा और उनका सरकार व प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भरोसा बढेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।