सिरसा: संकल्प से सिद्धि की ओर बढ़ेगा देश: अशोक तंवर
बाकी दल घोषणा पत्र जारी करते हैं, लेकिन भाजपा संकल्प लेती है
समाज के हर वर्ग के उत्थान का दृष्टिकोण भाजपा के पास
सिरसा, 16 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा ने जो संकल्प पत्र पेश किया है उससे भारत सिद्धि की ओर बढ़ेगा। हमने स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ काम करना है। भारतीय जनता पार्टी के सिरसा लोकसभा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आज लक्ष्मी स्वीट्स रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने जो संकल्प पत्र जारी किया है वह पार्टी का अगले पांच सालों का विजन है। अन्य पार्टियां घोषणा पत्र जारी करती हैं लेकिन भाजपा संकल्प लेती है और उसे पूरा करती है। उन्होंने कहा कि 2024 में जो संकल्प पत्र जारी किया गया है उससे युवाओं, महिलाओं और किसानों सहित देश के तमाम वर्गों का कल्याण निहित है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस की सरकारों ने जनता के साथ अन्याय किया है लेकिन भाजपा ने सभी को आगे बढ़ाया है।
डॉ. तंवर ने कहा कि केंद्र की सरकार ने कनेक्टिविटी पर बहुत काम किया है। देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया है और समाज के हर क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष प्रावधान किए हैं। सरकार ने अपने संकल्प पत्र में 5 साल अनाज देने की योजना को लागू रखने का प्रबंध किया है वहीं नि:शुल्क बिजली देने की योजना दी है। फूड प्रोसेसिंग में देश किस तरह से आगे बढ़ेगा, उसकी व्यवस्था की है और अगले पांच साल में देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बने, इसका प्रबंध किया है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई को देश की रीढ़ बनाया गया है। मुद्रा लोन को बढ़ाया गया है और भारत आज ग्लोबल मैन्यूफेक्चरिंग का हब बनने की ओर अग्रसर हुआ है। मोदी जी ने देश को जो गारंटियां दी हैं, उन सबको पूरा करने की दिशा में पूरा ब्लूप्रिंट देश के सामने रखा गया है। डा. तंवर ने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक नरमा, गेहूं व किन्नू का उत्पादन होता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय परिषद के सदस्य जगदीश चोपड़ा, मनीष सिंगला, सतीश जग्गा कर्ण दुग्गल, वीरेंद तिन्ना, भूपेश मेहता, बंसी छाबड़ा, जतिन गुप्ता, सुरेश पंवार, सिकंदर खट्टर सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।