सिरसा: सैनिकों के शौर्य व बलिदान से प्रेरणा लेकर देशहित में दें योगदान : पार्थ गुप्ता

सिरसा: सैनिकों के शौर्य व बलिदान से प्रेरणा लेकर देशहित में दें योगदान : पार्थ गुप्ता
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सैनिकों के शौर्य व बलिदान से प्रेरणा लेकर देशहित में दें योगदान : पार्थ गुप्ता


शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को किया नमन

सिरसा, 16 दिसंबर (हि.स.)। विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को लघु सचिवालय के सामने शहीदी स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों सहित उपस्थित लोगों ने उपायुक्त के साथ वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और पुलिस टुकड़ी की ओर से शस्त्र झुका सलामी दी गई।

उपायुक्त ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए कहा कि हमें अपने वीर-जवानों के शौर्य व बलिदानों से प्रेरणा लेनी चाहिए। विशेषकर हमारी युवा शक्ति को अपनी ऊर्जा देश व समाज हित में लगानी चाहिए ताकि सभ्य व सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होंने बताया कि विजय दिवस 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में भारत को मिली जीत की स्मृति में मनाया जाता है। 1971 में आज ही के दिन पाकिस्तान के करीब 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के 1500 सैनिकों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था जो इतिहास में आज तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण माना जाता है। इसके बाद ही पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश के रूप में नया राष्ट्र बनाया गया था।

इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित पूर्व सैनिकों से विजय दिवस के संबंध में चर्चा करते हुए जानकारी ली। पूर्व सैनिकों ने बताया कि 16 दिसंबर को 1971 के युद्ध में हमारे सैनिकों ने इतनी बहादुरी से लड़ाई लड़ी कि आखिर में 93 हजार सैनिकों के साथ पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था। इस अवसर पर गुरसाहिब सिंह, शिवराज सिह, महेंद्र सिंह, सतीश कुमार, विकास, राजबीर, राजा राम, बलराज सिंह, ओमप्रकाश, लालचंद गोदारा, बछीतर सिंह, भीमचंद, लखविंद्र सिंह सहित अन्य मौजिज व्यक्ति भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story