सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल ने सालासर धाम में सफाई कर की पूजा अर्चना

सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल ने सालासर धाम में सफाई कर की पूजा अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल ने सालासर धाम में सफाई कर की पूजा अर्चना


सिरसा, 21 जनवरी (हि.स.)। सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने रविवार को शहर के सालासर धाम में सफाई अभियान चलाया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, मां सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना कर के आशीर्वाद मांगा।

सांसद ने कहा कि लंबे समय बाद देश वासियों के लिए ये शुभ घड़ी आई है। देश ही नहीं, विश्वभर में इस ऐति-हासिक दिवस को लेकर जबर-दस्त उत्साह है और हर कोई इस शुभ घड़ी का इंतजार कर रहा है। सांसद ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए करीब पांच शताब्दियों का इंतजार खत्म होने वाला है। हिंदू धर्म में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा, क्योंकि इस दिन सालों बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे। देश ही नहीं, पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी। उन्होंने आह्वान किया कि जिलावासी इस महोत्सव को महादीपावली की तरह मनाएं। अपने घरों की छतों पर दीप जलाएं और घरों में पकवान बनाकर प्रभु श्रीराम को भोग लगाकर प्रसाद के रूप में वितरित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story