सिरसा: सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को सौंपा मांगपत्र

सिरसा: सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को सौंपा मांगपत्र
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को सौंपा मांगपत्र


सिरसा, 13 जून (हि.स.)। अपनी पुरानी व लंबित मांगों को मनवाने के लिए गुरुवार को सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया और स्थानीय शहरी निकाय मंत्री के नाम नगर आयुक्त को एक मांग पत्र दिया। सुबह संघ से जुड़े सफाई कर्मचारी बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एकत्र हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय के लिए रवाना हुए।

गर्मी के बीच नारेबाजी करते हुए सफाई कर्मी लघु सचिवालय पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने नगर आयुक्त को मंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में लिखा गया है कि संघ व सरकार के बीच हुए समझौते को लागू किया जाये। सफाई, सीवर, फायर, वॉटर सप्लाई, एम.ई. ब्रांच, सिविल वर्क, ऑफिस कार्यों व मैन पावर, ओ.एण्ड.एम.डोर टू डोर, के ठेकों को समाप्त करके कर्मचारियों को रोल किया जाए। विभिन्न विभागों अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों को एक पॉलिसी बनाकर पक्का किया जाए। नगर आयुक्त ने कर्मचारियों की सभी मांगों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का पत्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story