सिरसा: सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट अवश्य लगाएं युवा : एडीजीपी श्रीकांत जाधव
एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने सड़क सुरक्षा को लेकर शहर के मुख्य चौक का किया निरीक्षण, काटे चालान
सिरसा,11 दिसबंर (हि.स.)। सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता कम है। हेलमेट न पहनने में कोई समझदारी नहीं है, युवा वर्ग हेलमेट न पहनने में अपनी शान समझते हैं, ये सोच बदलनी होगी। हेलमेट आपकी जिंदगी बचाता है, इसलिए स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट अवश्य पहनें युवा। यह बात हिसार मंडल के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने सोमवार को स्थानीय महाराणा प्रताप चौक, बाजेकां नाका, सतनाम चौक, सांगवान चौक, आईटीआई रोड, सिविल अस्पताल नाका, बस स्टैंड आदि स्थानों पर सीलिंग प्लान के तहत लगाए गए नाकाबंदी की चेकिंग के दौरान कही। उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी किए।
एडीजीपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा हरियाणा पुलिस के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है, बिना हेलमेट के चलना, ट्रिपल राइडिंग, लेन कटिंग, ओवर स्पीडिंग, बुल्ट पटाखा आदि का समाज पर गलत प्रभाव पड़ता है, ये दुर्घटनाओं के कारण भी बनते हैं। नियमों की पालना करवाना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि रोजाना सड़क हादसों में सेंकड़ों लोगों की मौत होती है। जिनमें ज्यादातर दोपहिया, वे वाहन चालक होते हैं, जिन्होंने हेलमेट का प्रयोग नहीं किया होता। उन्होंने कहा कि युवा हेलमेट लगाने को अपनी शान के खिलाफ समझते हैं, जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक किया जाता है, लेकिन बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतते हैं, जोकि उनकी जान पर भारी पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि खासकर युवा वर्ग वाहन चलाते वक्त अधिक लापरवाही करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि हादसों में जान गंवाने से बचने के लिए युवा हेलमेट का प्रयोग अवश्य करेें, ताकि हादसों को रोककर बेशकीमती जानों को बचाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।