सिरसा: सभी बैंकों व एटीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाएं व गार्ड तैनात करें: विक्रांत भूषण
सिरसा,31 अक्तूबर (हि.स.)। जिला पुलिस आमजन की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से गंभीर व सतर्क है। बैंक प्रबंधन से पूर्ण सहयोग की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में किसी अपराधिक वारदात की पुनरावृति न होने पाए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को आयोजित बैठक में बैंक प्रबंधकों व अधिकारियों से पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बैंक व एटीएम संबंधी कोई भी वारदात होने पर बैंक अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय होगी। इसलिए सभी बैंक अधिकारी इसे गंभीरता से लें और बैंकों व एटीएम पर सुरक्षा संबंधी सभी नियमों की पूर्ण रुप से पालना करें।
बैंकों की सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बैंक अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जिन बैंकों में गार्ड और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था नहीं मिलेगी, उन्हें पुलिस नोटिस देगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि बैंक अधिकारी अपने-अपने बैंकों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें। सुरक्षा प्रबंधों में कहीं किसी प्रकार की खामी नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बैठक में मौजूद सभी बैंक प्रबंधकों से कहा कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले एटीएम मशीन तथा बैंकों में तैनात सुरक्षा गार्ड को निर्देश दें कि वे बैंक के अंदर घूमने की बजाय बाहर गेट पर सतर्कता से अपनी ड्यूटी करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बैंकों में सीसीटीवी कैमरे हाई रेज्यूलेशन के हों और उनकी रिकार्डिंग कम से कम 90 दिनों की होनी चाहिए।
उन्होने बैंक अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक एटीएम पर पूरी तरह से प्रशिक्षित गार्ड तैनात किया जाए और गार्ड की सूची संबंधित थाना प्रभारी को भी दी जाए ताकि समय-समय पर गार्डो की कार्य प्रणाली को चैक करें तथा बैंकों में तैनात गार्डो का चरित्र सत्यापन भी करवाएं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी बैक प्रबंधकों को हिदायत दी कि संबंधित थानों के पुलिस कर्मियों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जिससे किसी प्रकार की वारदात होने पर तुरंत पुलिस मौका पर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरंत डायल 112 पर कॉल करें, ताकि समय रहते पुलिस तुरंत मौका पर पंहुच सके और किसी अपराधिक घटना की पुनरावृति को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एटीएम मशीन को मजबूती से स्थापित किया जाए और बैंक में इमरजेंसी अलार्म लगवाना भी सुनिश्चित करें ।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।