सिरसा: एसपी ने 8 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
सिरसा, 21 नवंबर (हि.स.)। पुलिस कर्मियों की जहां भी ड्यूटी लगे वहां पर अपनी बेहतरीन उपस्थिति दर्ज करवा कर सराहनीय कार्य करें, ताकि उस क्षेत्र के लोग उसे लंबे समय तक याद रखें। उन्होंने कहा कि थाना मे फरियाद लेकर आने वाले व्यक्तियों की बात को गंभीरता से सुनकर उन्हें शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास करें,ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करें ताकि समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायतों का निपटान करने वाले 8 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर स्मानित करने के उपरांत व्यक्त किए। सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित होने वालों में सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल,सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह तथा हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह,सुरेंद्र सिंह,विनोद कुमार,रमेश कुमार, इंद्रजीत तथा विक्रमजीत के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि सम्मानित होने वाले सभी पुलिस कर्मियों ने थाना ऐलनाबाद,रानियां तथा शहर सिरसा में एक रिकार्ड समय सीमा के अंदर शिकायतों का निपटान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों की पीठ थप-थपाते हुए कहा कि थानों में आने वाले पीड़ित व्यक्ति के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उसकी समस्या का गंभीरता से सनी करें और उसे शीघ्र न्याय दिलवा कर समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें ।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।