किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कानून अपना काम करेगा: पुलिस अधीक्षक

किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कानून अपना काम करेगा: पुलिस अधीक्षक
WhatsApp Channel Join Now
किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कानून अपना काम करेगा: पुलिस अधीक्षक


किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कानून अपना काम करेगा: पुलिस अधीक्षक


किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कानून अपना काम करेगा: पुलिस अधीक्षक


किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कानून अपना काम करेगा: पुलिस अधीक्षक


सिरसा, 25 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जवानों को तिलक कर उन्हें होली की बधाई दी। वे डीजे व ढोल पर जवानों संग खूब थिरके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने भी समाज के माहौल को खराब करने का प्रयास किया तो फिर कानून अपना काम करेगा।

इस समारोह में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के अलावा डीएसपी सुभाष चंद्र, संजीव बल्हारा सहित जिला के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी तथा पुलिसकर्मियों के पारिवारिक सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी पुलिस अधिकारियों, पुलिस जवानों तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि प्रत्येक नागरिक होली के पावन पर्व को पूरी शालीनता, सादगी व प्रेम पूर्वक मनाएं। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों के बारे में बताया कि होली के पर्व को देखते हुए जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने वालों तथा हुड़दंग कर शांति भंग करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।

हिन्दुस्थान समचार /रमेश डावर/सुमन/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story