सिरसा: रोहताश पूनिया बने चेयरमैन, इनेलो नेता अभय चौटाला का लिया आशीर्वाद

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: रोहताश पूनिया बने चेयरमैन, इनेलो नेता अभय चौटाला का लिया आशीर्वाद


सिरसा, 27 अक्टूबर (हि.स.)। गांव रूपावास निवासी रोहताश पूनिया ने दि सिरसा कोप्रेटिव मार्केटिंग कम प्रोसेसिंग सोसायटी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन पद का चुनाव जीत लिया। अपनी जीत के बाद वे अपने समर्थकों सहित इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से डबवाली रोड स्थित उनके आवास पर मिले और उनका आशीर्वाद लिया।

इस पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने रोहताश पूनिया को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा में अगली सरकार इनेलो की होगी क्योंकि वर्तमान समय में प्रदेशवासी भाजपा जजपा सरकार से बुरी तरह परेशान व दुखी हो चुके हैं और इसे चलता करने का मन बनाए हुए हैं। इसका जीता जागता प्रमाण गांव की सोसायटी के चुनाव में इनेलो की जीत से लिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि रोहताश पूनिया जीत में गांव जमाल के सरपंच ओमप्रकाश डूडी व बरासरी के सरपंच राजेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं रोहताश पूनिया के चेयरमैन बनने पर नरेश रूपावास, इंद्रपाल औलख, मदन पूनिया बकरियांवाली, माधोसिंघाना के सरपंच पवन, सुभाष हंजीरा, सुभाष जमाल व सत्यानंद आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story