राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सिरसा की महिला रक्तदाताओं को किया सम्मानित

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सिरसा की महिला रक्तदाताओं को किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सिरसा की महिला रक्तदाताओं को किया सम्मानित


राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सिरसा की महिला रक्तदाताओं को किया सम्मानित


सिरसा 15 जून (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के अध्यक्ष बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को सनातन धर्म महाविद्यालय अंबाला में आयोजित महिला रक्तदाता एवं सेवा संस्थान सम्मान समारोह में सिरसा की दो महिलाओं को सम्मानित किया। उन्होंने 10 से अधिक बार रक्तदान करने व पिछले पांच वर्षों में 10 रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्था को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि सनातन धर्म महाविद्यालय, अंबाला में आयोजित महिला रक्तदाता एवं सेवा संस्थान सम्मान समारोह में राज्यपाल द्वारा सिरसा जिला की ओर से पिछले पांच वर्षों में 10 रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्था पब्लिक रिलेशन हेल्प फाऊण्डेशन गांव चौटाला के फाउंडर जे.पी. गोदारा तथा 25 बार रक्तदान करने के लिए महिला रक्तदाता बिमला पत्नी भागीरथ, निवासी बांसल कालोनी सिरसा व 34 बार रक्तदान करने के लिए विमला सिंवर पत्नी पवन कुमार, निवासी गौशाला रंगड़ी रोड़ सिरसा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ़ के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story