सिरसा: राजस्व विभाग की लापरवाही से हजारों किसान मुआवजे से वंचित: जसवीर सिंह जस्सा
कहा, दोषी अधिकारियों के खिलाफ हो विभागीय कार्रवाई, फिर जारी हो मुआवजा राशि
सिरसा,23 जून (हि.स.)। राजस्व विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण जिले के हजारों किसानों को मुआवजा न मिलने की चपत लगी है, जिसके लिए दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाना आवश्यक है। इंडियन नेशनल लोकदल की प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य जसवीर सिंह जस्सा ने रविवार को बयान जारी कहा कि राज्य सरकार ने जिले के हजारों किसानों की वर्ष 2020 में खरीफ की फसल प्राकृतिक आपदा के चलते पूरी तरह खराब हो गई थी।
उसी के मुआवजा स्वरूप सरकार ने प्रभावित किसानों की मदद के लिए 65 करोड़, 9 लाख, 81 हजार 353 रुपए की आर्थिक सहायता भेजी थी मगर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने चंद किसानों के खातों का मिलान न होने के चलते सभी किसानों को इस मुआवजा राशि से वंचित कर दिया। इनेलो नेता जस्सा ने कहा कि हजारों किसानों में से यदि चंद किसानों के खातों का मिलान नहीं हो रहा था तो अन्य किसानों को किस बात की सजा दी गई?
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही इस कदर प्रभावित किसानों के लिए घातक साबित हुई कि मुआवजा राशि का प्रभावित किसानों के बीच आवंटन न होने के कारण राज्य सरकार ने यह राशि अपने खाते में वापिस मंगवा ली जिसके कारण पहले से आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे किसानों की कमर टूट गई। इनेलो नेता जसवीर सिंह जस्सा ने राज्य सरकार से मांग की कि वे इस मामले में राजस्व विभाग के दोषी अधिकारियों की पहचान कर उन्हें विभागीय स्तर पर दंडित करें और पुन: मुआवजा राशि जारी कर प्रभावित किसानों को लाभान्वित करे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।