आतंकी हमले में शहीद हुए संघ कार्यकर्ताओं को किया याद

आतंकी हमले में शहीद हुए संघ कार्यकर्ताओं को किया याद
WhatsApp Channel Join Now
आतंकी हमले में शहीद हुए संघ कार्यकर्ताओं को किया याद


आतंकी हमले में शहीद हुए संघ कार्यकर्ताओं को किया याद


आतंकी हमले में शहीद हुए संघ कार्यकर्ताओं को किया याद


शहीद स्मारक के समक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डबवाली इकाई ने किया हवन यज्ञ

सिरसा, 17 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शुक्रवार को अपने शहीद कार्यकर्ताओं को याद किया। 17 नवंबर 1990 को हर रोज की तरह स्वयंंसेवक मंडी किलियांवाली स्थित शहर डबवाली के जलघर में लगने वाली शाखा में एकत्रित हुए थे। नगर कार्यवाहक के रूप में जगदीश अंगी 27 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दे रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति वहां आया औैर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

स्वयंसेवक संभलते इससे पहले ही गोलियों ने कई स्वयंसेवकों का सीना छलनी कर दिया। स्वयं सेवक केवल कृष्ण ने गोलियों की परवाह न करते हुए आतंकवादी को पकड लिया। 11 स्वयं सेवक मौके पर ही काल का ग्रास बन गए,जबकि 12 स्वयं सेवक गोली लगने से घायल हुए।

आज इसी पार्क में शहीद स्मारक के समक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की डबवाली नगर इकाई ने परम्परा अनुसार शाखा उपरांत हवन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जिला संघ चालक डॉ. सुरेंदर मल्होत्रा, सहजिला संघ चालक राजेन्द्र रातुसरिया व जिला कार्यवाह डॉ जगतार सिंह शामिल हुए। इस हवन यज्ञ कार्यक्रम में अमृतपाल,नगर संघ चालक, रवि नगर कार्यवाह अन्य कार्यकारिणी सदस्यों, विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं व दिवंगत स्वयंसेवकों के परिजनों ने हिस्सा लिया।

हवन उपरांत डॉ.जगतार सिंह ने संबोधित किया। तदोपरांत सभी ने पुष्प अर्पण कर 1990 में शहीद हुए स्वयंसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पण की। राष्ट्रहित मार्ग पर चलने वाले ये बन्धु आज शहीद स्मारक के रूप में समाज के लिए हमेशां एक प्रेरणापुंज के रूप स्थापित हैं व प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story