सिरसा: प्रोपर्टी आईडी ठीक करवाने में लोग परेशान, गलत सर्वे कंपनी कर रही मौज: प्रदीप सचदेवा
85 हजार प्रोपर्टियों का रिकॉर्ड ठीक करने में लगेगा ढाई साल का समय
सिरसा,10 अप्रैल (हि.स.)। नगर परिषद द्वारा प्रॉपर्टी आई डी के मामले में सौ फीसदी गलत सर्वे करने वाली याशी कंपनी पर कारवाई करने की बजाए सिरसा के लोगों को नगर परिषद के चक्कर कटवा कर खाना पूर्ति की जा रही है। यह आरोप सिरसा विकास मिशन के अध्यक्ष प्रदीप सचदेवा ने लगाया।
सचदेवा ने कहा कि याशी कंपनी ने नगर की 96 हज़ार प्रोपर्टियों का आंकलन किया था, लेकिन बिना उसके काम को जांचे ही उसे नगर परिषद द्वारा करोड़ों रुपए की राशि का इसकी एवज में भुगतान कर दिया गया और कंपनी द्वारा सिरसा की जायदाद का रिकॉर्ड ख़राब करने के बावजूद उस पर कोई करवाई नहीं की गई। लेकिन अब कंपनी की गलती को ठीक करने के लिए लोगों को परिषद के चक्कर कटवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 85 हज़ार प्रॉपर्टी आई डी की जांच होनी बाकी है और पिछले दो सालों में केवल 11 हज़ार प्रॉपर्टी का ही रिकॉर्ड दुरुस्त करने की बात परिषद अधिकारी मान रहे हैं।
परिषद के आठ कर्मचारियों को लगा कर पिछले चार दिनों केवल 400 प्रोपर्टियों का रिकॉर्ड ही ठीक हो सका है अगर काम इसी गति से चला तो पूरे शहर का रिकॉर्ड ठीक करने में ढाई साल से अधिक का समय लगेगा। सचदेवा ने कहा कि भाजपा सरकार की मिलीभगत ये यह प्रॉपर्टी आई डी का बड़ा घोटाला हुआ है जिसकी जांच करवाने की बजाए सरकार नगर के लोगों को परेशान किया जा रहा है और कंपनी की धोखाधड़ी का ठीकरा सिरसा वासियों के सर फोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा के लोग इस सारे काले कारनामे को प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं और समय आने पर करारा जवाब देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।