सिरसा में हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा
सिरसा, 9 दिसंबर (हि.स.)। प्रतिबंध के बावजूद शहर के कुछ रेस्टोरेंट में हुक्का परोसने का धंधा चल रहा है। ऐसी शिकायत पर पर शनिवार को एडीजीपी पुलिस टीम व बस स्टैंड पुलिस चौकी ने संयुक्त रूप से सिरसा के बरनाला रोड स्थित रोज टाउन रेस्टोरेंट में छापा मारा। छापे के दौरान वहां हुक्का पीते हुए कुछ लोग मिले। पुलिस टीम ने दो हुक्का जब्त करते हुए रेस्टोरेंट के मालिक को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार इस रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाने की पुलिस को शिकायत मिल रही थी। पुलिस टीम ने बरनाला रोड स्थित रोज टाउन रेस्टोरेंट पर छापा मारा। छापे के दौरान वहां हुक्का पीते हुए लोग मिले। पुलिस ने दो हुक्का को जब्त करते हुए मालिक को हिरायत में ले लिया है। बता दें कि बरनाला रोड पर कुछ समय पूर्व भी बेसमेंट में चल रहे एक हुक्का बार पर पुलिस ने रेड की थी। रेड के दौरान नाबालिग भी हुक्का गुड़गुड़ाते हुए पाए गए थे। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि शहर में कई ऐसे रेस्टारेंट हैं, जहां फास्ट फूड की आड़ में नशे का धंधा चल रहा है। जब एडीजीपी सिरसा में होते हैं, तभी पुलिस एक्टिव होती है, वरना कोई ध्यान नहीं दिया जाता। यदि, नियमित रूप से पुलिस की टीमें सभी रेस्टोरेंट व फास्ट फूड सेंटर की जांच करे तो नशों पर अंकुश लग सकता है,वरना खानापूर्ति के लिए इस तरह की रेड से कोई खास सफलता मिलना मुश्किल है।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।