सिरसा: पटवारी एवं कानूनगो, तीन दिवसीय हड़ताल पर

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: पटवारी एवं कानूनगो, तीन दिवसीय हड़ताल पर


सिरसा,3 जनवरी (हि.स.)। अपनी लंबित मांगों को मनवाने के लिए दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने आज से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल की वजह से जमीन से जुड़े कार्य करवाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह सिरसा जिले के पटवारी व कानूनगो लघु सचिवालय में एकत्र हुए।

वहां पर उन्होंने धरना लगा दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 3 जनवरी से 5 जनवरी तक चलने वाली इस हड़ताल के दौरान पटवारी-कानूनगो भूमि रिकॉर्ड से जुड़ा कोई काम नहीं करेंगे। बल्कि धरने पर बैठकर मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

हड़ताल के कारण जमीन पैमाइश,भूमि रिकार्ड, फसलों की वैरिफिकेशन आदि कार्य भी नहीं हो पाएंगे। वहीं डोमिशयल, जाति, रिहायशी प्रमाण पत्रों से संबंधित काम नहीं होंगे, क्योंकि ये प्रमाण पत्र बनने से पहले पटवारियों के हस्ताक्षर जरूरी होते हैं। लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारी लाभ सिंह, रोहताश आदि ने कहा कि उनकी मांग है कि पटवारी-कानूनगो के बढ़ाए गए वेतनमान को 1 जनवरी 2016 से नोटिफिकेशन व 25 जनवरी 2023 से वास्तविक रूप से लागू किया जाए।

उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार की 3 साल से लंबित विभागीय परीक्षा व पटवारियों की स्थायी भर्ती आदि विभागीय समस्याओं को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांग नहीं मानी तो वे इस हड़ताल को आगे भी बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत प्रदेश के पटवारी व कानूनगो हड़ताल पर रहेंगे। फिलहाल 3 से 5 जनवरी तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story