सिरसा: प्रदेश सरकार बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम कर पाने में नाकाम साबित: अमीर चावला
सिरसा, 15 नवंबर( हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चावला ने कहा कि प्रदेश सरकार बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम कर पाने में नाकाम साबित हुई है। प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार के पास कोई ठोस कार्य योजना नहीं हैं, जिसका खामियाजा प्रदेशवासियों को भुगतना पड़ रहा है। सरकार अपनी नाकामी का ठीकरा किसानों के सिर फोड़ रही है। चावला ने कहा कि हर साल अक्टूबर-नवंबर महीने में प्रदेश में प्रदूषण का प्रकोप रहता है।
उन्होंने कहा कि हालात इतने अधिक खराब हो जाते हैं कि सांस लेना तक दुर्भर हो जाता है। पहले से बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिए प्रदूषण जानलेवा बन जाता है। इसके बावजूद हर साल बयानबाजी के अलावा प्रदेश की गठबंधन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदूषण की वजह कोई एक घटक नहीं है, लेकिन सॉफ्ट टारगेट होने की वजह से बार-बार किसानों को प्रदूषण के लिए सीधे जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है।
हर बार किसानों के खिलाफ जुर्माने लगाने से लेकर मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने जैसी घटनाएं सामने आती हैं। चावला ने कहा कि प्रदूषण के लिए किसानों के अलावा लोगों के निजी वाहनों, ईंट-भट्ठों व छोटे उद्योगों को भी समय-समय पर जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है, जबकि निजी वाहनों को लोग सरकारी वाहनों से भी अधिक मेंटेन रखते हैं। जिससे प्रदूषण में इनकी भागीदारी नाममात्र ही रह जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।