सिरसा: साथी के साथ मिल ऑनलाइन कंपनी का 85 लाख का सामान हडपने का आरोपी अरेस्ट

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: साथी के साथ मिल ऑनलाइन कंपनी का 85 लाख का सामान हडपने का आरोपी अरेस्ट


सिरसा,1 नवम्बर (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लाखों का सामान गबन करने वाले कर्मचारी अमित कुमार पुत्र धन सिंह निवासी काकडोली जिला चरखी दादरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 70 लाख रुपए कीमत के 108 आईफोन, 5 स्मार्ट वॉच व अन्य सामान बरामद किया है। बुधवार को शहर थाना में डीएसपी जगत सिंह मोर व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि कंपनी के एनफोर्समेंट ऑफिसर बलवान सिंह की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने 28 अक्टूबर 2023 को कंपनी के कर्मचारी लीडर अमित कुमार व सॉर्टर सूरज पुत्र संत लाल निवासी खाजा खेड़ा जिला सिरसा के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया था। एनफोर्समेंट ऑफिसर बलवान सिंह ने अपने बयान में बताया था कि दोनों ने कंपनी का करीब 85 लाख रुपए का सामान गबन कर लिया है। गबन किए गए सामान में मोबाइल जिसमें ज्यादातर आईफोन व कुछ अन्य कंपनियों के मोबाइल हैं। इसके अलावा कुछ अन्य सामान भी है। उक्त कंपनी का सिरसा में जनता भवन रोड पर ऑफिस है। शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

29 अक्टूबर को शहर थाना पुलिस ने आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और 3 दिन का रिमांड हासिल किया। डीएसपी जगत सिंह ने बताया कि आरोपी से अब तक 70 लाख रुपए के 108 मोबाइल, आईफोन, ईयर बड, कपड़े व जूते सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story