सिरसा: नवरात्रों में ही होगी जेजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा: दिग्विजय सिंह चौटाला

सिरसा: नवरात्रों में ही होगी जेजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा: दिग्विजय सिंह चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: नवरात्रों में ही होगी जेजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा: दिग्विजय सिंह चौटाला


डबवाली हलके के विभिन्न में किया जनसंपर्क

पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन मजबूत करने का किया आह्वान

सिरसा,10 अप्रैल (हि.स.)। पार्टी इन नवरात्रों में ही लोकसभा उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट तैयार कर उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। यह बात जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कही। वे बुधवार को डबवाली हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

गांव टप्पी, पीपली, बिजूवाली तथा दारेवाला में जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों में भी जाकर उनका कुशलक्षेम जाना। इन कार्यक्रमों में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय चौटाला का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताएं। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने भिवानी-महेन्दरगढ़ से राव बहादुर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बाकी 9 लोकसभा के उम्मीदवारों की घोषणा भी नवरात्रों में कर दी जाएगी। स. निशान सिंह द्वारा पार्टी को इस्तीफा देने पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि निश्चित तौर पर जब पार्टी का अध्यक्ष छोड़कर जाता है तो पार्टी में चिंतन होता है और वह पार्टी कर भी रही है।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जल्द ही नए लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने इनेलो और जेजेपी के एक होने पर दिए गए अजय चौटाला और अभय चौटाला के बयानों पर कहा कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला जिनकी 40 साल की राजनीतिक सोच सकारात्मकता से भरी है। उसी को दर्शाते हुए उन्होंने एक अच्छा बयान दिया। अभय चौटाला जिनकी गलत पहचान रही है, उन्होंने अपनी नकारात्मक सोच को दर्शाया है। उन्होंने उनके बयान को जहरीला बयान करार दिया। जगह-जगह जेजेपी नेताओं के विरोध पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी का साथ देने पर लोगों में नाराजगी है तो वह लोगों से चर्चा कर नाराजगी दूर की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story