सिरसा: डीएसपी ने नशीली दवाईयों को न बेचने की दी हिदायत
सिरसा, 21 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक डबवाली सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक डबवाली जयभगवान द्वारा थाना शहर डबवाली में मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ मिटिंग की गई। मेडिकल स्टोर संचालकों को नशीली दवाईयों को न बेचने बारे शख्त हिदायत दी गई ।
उप-पुलिस अधीक्षक डबवाली जयभगवान ने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि वे किसी भी सूरत में नशीली दवाई न बचें। उन्होंने कहा कि पुलिस जहां मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है। अब मेडिकल संचालकों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। जो भी मेडिकल संचालक नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नोटिस में आया है कि कुछ लोग दुसरों के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाकर मेडिकल स्टोर चला रहे हैं। पुलिस उन मेडिकल स्टोर संचालकों की जांच करवाएगी। दूसरे के नाम पर मेडिकल स्टोर चलाने वाले संचालकों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करवाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उप-पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डॉक्टरों की अधिकृत पर्ची के बिना दवाइयां बेचने वाले मेडिकल संचालकों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें गांवों व शहरो में भ्रमण कर मेडिकल संचालकों का सर्वे कर उनका पता लगाएगी। यदि मेडिकल स्टोर किसी अन्य व्यक्ति के नाम से रजिस्ट्रेशन करवाकर चलाया जा रहा है। उसमें किसी प्रकार की अनियमितताएं पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उप पुलिस अधीक्षक ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे गांव में स्थित मेडिकल स्टोर संचालकों पर विशेष ध्यान रखें कि मेडिकल स्टोर संचालक किस प्रकार की दवाइयां बेच रहे हैं,यदि मेडिकल स्टोर संचालक किसी प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहे हैं, तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करें। इस अवसर पर शहर डबवाली के मेडिकल स्टोर सचांलकों व थाना प्रबन्धक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारी मौका पर उपस्थित थे ।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।