सिरसा: नेशनल यूथ फ़ेस्टिवल में विधि विभाग की छात्रा निकिता का हुआ चयन

सिरसा: नेशनल यूथ फ़ेस्टिवल में विधि विभाग की छात्रा निकिता का हुआ चयन
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: नेशनल यूथ फ़ेस्टिवल में विधि विभाग की छात्रा निकिता का हुआ चयन


सिरसा,2 फरवरी (हि.स.)। युवा एवं खेल मंत्रालय की तरफ़ से 27वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव (नेशनल यूथ फ़ेस्टिवल) नासिक महाराष्ट्र में आयोजित किया गया, जिसमें चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विधि विभाग की बीए एलएलबी फाइनल ईयर की छात्रा निकिता का चयन हुआ है।

जनवरी माह में आयोजित इस युवा महोत्सव में संपूर्ण भारत की संस्कृति एवं कला, भोजन, हस्तकला, शिल्प कला, नाटक, नृत्य, वेशभूषा आदि कलाओं का प्रत्येक राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश का अलग-अलग मंचों पर प्रस्तुतीकरण हुआ। इसमें हरियाणा की टीम ने संपूर्ण भारत में प्रतियोगिताओं के अंतर्गत दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसमें छात्रा निकिता ने युवा संवाद में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। इस अवसर पर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश गर्ग ने यह है बताते हुए कहा कि यह छात्रा पहले भी कई प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर चुकी है और उन्होंने छात्रा निकिता के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story