सिरसा: नशे से युवाओं को दूर रखने में मील का पत्थर साबित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता

सिरसा: नशे से युवाओं को दूर रखने में मील का पत्थर साबित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: नशे से युवाओं को दूर रखने में मील का पत्थर साबित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता


सिरसा: नशे से युवाओं को दूर रखने में मील का पत्थर साबित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता


बोले, खेल की सच्ची भावना बनाती है खिलाड़ी को महान

सिरसा,4 जनवरी (हि.स.)। जिले के चार गांवों में जारी चौधरी देवीलाल ग्रामीण कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी गुरुवार को खिलाडिय़ों ने जमकर अपना प्रदर्शन किया। गांव चौटाला, रिसालियाखेड़ा, खारियां व माधोसिंघाना में जारी इस प्रतियोगिता में जिलेभर से 209 टीमें भाग ले रही हैं।

गांव माधोसिंघाना में जारी प्रतियोगिता में दूसरे दिन गांव के सरपंच विनोद जांदू बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए जबकि अध्यक्षता ब्लॉक समिति सदस्य राजेंद्र दहिया ने की। इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा, डॉ. राधेश्याम शर्मा, कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी, अनिल कासनियां, सुधीर कूकना, अंजनी लड्ढा, राजवीर रोड, एडवोकेट सुरेंद्र कुमार अजब ओला, अकबर खान, शगनजीत गिल, अश्विनी, कृष्ण भांभू, विक्रम सहारण, सिद्धार्थ व गौरीशंकर बुमरा सहित अनेक पार्टी के पदाधिकारी व ग्रामीणवासी काफी सं या में मौजूद रहे।

इस दौरान जेजेपी जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा ने खिलाडिय़ों से कहा कि यह प्रतियोगिता खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने की नसीहत देते हुए कहा कि हार जीत मायने नहीं रखती बल्कि खेल को खेल की भावना से खेलना ही खिलाड़ी को एक अच्छा खिलाड़ी बनाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता देश की सबसे बड़ी ग्रामीण आंचल की प्रतियोगिता है जिसका मु य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा दर्शाने का अवसर मिलेगा वहीं बड़े पुरस्कारों से उनका मनोबल भी बढ़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story