सिरसा: नशा समाज का सबसे बड़ा दुश्मन: शंकराचार्य
सिरसा,5 नवंबर(हि.स.)। नशा समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ अपने परिवार व समाज का भी नाश करता है। इसलिए नशे का त्याग कर रामनाम का सिमरन कर अपने जीवन का उद्धार करें। यह बात बातें स्वामीश्री 1008 ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री अविमुक्तेस्वरानं दसरस्वती महाराज ने कही। समाजसेवी अमीर चावला रिसोर्ट में स्वामी जी का अभिनंदन किया और आशीर्वाद लिया।
स्वामी जी ने कहा कि वर्तमान समय में नशे के प्रचलन के कारण स्थिति बद से बदतर हो गई है। छोटे-छोटे बच्चे नशे की चपेट में है, जिसके कारण समाज का ताना-बाना बिखर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज को नशे की प्रवृतित से बचाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयाय करने होंगे। अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने होंगे। स्वामी जी ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। उनका लगातार ध्यान रखें, ताकि आपको ये पता चल सके कि आपका बच्चा कहां रह रहा है। मोबाइल के दुष्प्रभावों बारे स्वामी जी ने कहा कि जहां तक हो सकेअपने बच्चों को कम से कम मोबाइल चलाने दें, क्योंकि इससे बच्चे सनकी हो रहे हैं। लगातार घटनाएं हो रही है, जिन्हें देखते हुए अभिभावकों को अभी से जागरूक होना पड़ेगा। थोड़ी सी सख्ती आपके बच्चे को बिगाड़ सकती है और उसका भाग्य बना सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।