सिरसा: ना नशे से ना नोट से-किस्मत बदलेगी तो वोट से...

सिरसा: ना नशे से ना नोट से-किस्मत बदलेगी तो वोट से...
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: ना नशे से ना नोट से-किस्मत बदलेगी तो वोट से...


स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने किया विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरुक

सिरसा, 19 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज होली स्टार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बप्पा में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत स्कूल स्टाफ व युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने बच्चों व अध्यापकों को आने वाली 25 मई को लोकसभा मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे आस-पास के लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि भारतीय निर्वाचन आयोग के शतप्रतिशत मतदान की मुहिम को उच्च मुकाम तक पहुंचाया जा सके।

स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने अध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टाफ व स्कूली बच्चों को मतदान के महत्व के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि वे अपने अभिभावकों व आस पड़ोस के सभी नौजवान, पुरुष, महिलाओं, बुजुर्गों, रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान प्रक्रिया में भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि 25 मई को लोकसभा आम चुनाव है, इसे त्यौहार की तरह मनाएं। इसलिए हम सबका कर्तव्य और भी अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान प्रणाली एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सभी लोगों को समान रूप से भाग लेना अति आवश्यक है।

इसके साथ-साथ उन्होंने 'ना नशे से ना नोट से किस्मत बदले की वोट से, 'सारे काम छोड़ दो-25 मई को वोट दो नारों से स्टॉफ सदस्यों व विद्यार्थियों में जोश भरा। उन्होंने मतदाताओं को यह भी निवेदन किया कि वे जाति, धर्म, भाषा से प्रभावित होकर अपना वोट का इस्तेमाल न करें बल्कि अपने विवेक का प्रयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story