सिरसा: मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, मतदान के लिए आमजन को करें प्रेरित: डीसी आरके सिंह

सिरसा: मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, मतदान के लिए आमजन को करें प्रेरित: डीसी आरके सिंह
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, मतदान के लिए आमजन को करें प्रेरित: डीसी आरके सिंह


चुनाव घोषणा के साथ चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू, 25 मई को मतदान व 4 जून को होगी मतगणन

सिरसा,18 मार्च (हि.स.)। लोकतांत्रिक प्रणाली में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए चुनाव के दौरान मीडिया की भूमिका और भी अहम हो जाती है। मीडिया को प्रजातंत्र में चौथा स्तंभ कहा गया है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता की भागीदारी जरुरी है। मीडिया आमजन को प्रेरित करें कि मतदाता चुनाव के दिन अपने घरों से बाहर निकलकर अधिक से अधिक मतदान करें। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर.के सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय में चुनाव तैयारियों को लेकर प्रेसवार्ता के दौरान कही।

इस दौरान उन्होंने लोकसभा आम चुनाव को लेकर सिरसा लोकसभा क्षेत्र में प्रशासन की ओर से की गई चुनावी तैयारियों बारे जानकारी दी। मीडिया आमजन को मतदान के लिए करें प्रेरित :जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान मीडिया की अहम भूमिका होती है। लोगों तक प्रशासन बात पहुंचाने, आमजन की राय जानने व उनको प्रेरित करने के लिए मीडिया महत्वपूर्ण माध्यम है। प्रशासन की ओर से मीडिया से अपेक्षा रहेगी कि वे लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें और नागरिकों को अफवाहों से दूर रहने के लिए जागरुक करें। चुनाव से जुड़ी किसी प्रकार की गतिविधि या आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना होती है, तो उस बारे भी मीडिया प्रशासन को अवगत करवाएं।

चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर :

उपायुक्त ने बताया कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। जिला में विधानसभा क्षेत्र के अनुरुप एआरओ व अन्य संबंधित अधिकारियों की डयूटियां लगाइ गइ हैं। इसके साथ-साथ चुनाव से जुड़े कार्यों के लिए टीमों का गठन किया गया है, जिन्हें अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई है।

प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया पर पेड न्यूज पर रहेगी नजर

उपायुक्त आर.के सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए टीम गठित की गई है, जोकि इन सब पर निगरानी रखते हुए पेड न्यूज बारे रिपोर्ट देंगी। कहीं पर पेड न्यूज पाई जाती है, तो उसका खर्च संबंधित प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचाार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story