सिरसा: मैं आपका हमसफर और हमनवाज, किसी स्थिति में साथ नहीं छोडूंगा: रणजीत सिंह

सिरसा: मैं आपका हमसफर और हमनवाज, किसी स्थिति में साथ नहीं छोडूंगा: रणजीत सिंह
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: मैं आपका हमसफर और हमनवाज, किसी स्थिति में साथ नहीं छोडूंगा: रणजीत सिंह


सिरसा: मैं आपका हमसफर और हमनवाज, किसी स्थिति में साथ नहीं छोडूंगा: रणजीत सिंह


सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी डा. अशोक तंवर और हिसार से प्रत्याशी रणजीत सिंह ने किया रानियां विधानसभा क्षेत्र का दौरा

पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी ही देश में तरक्की का भरोसा:डा. अशोक तंवर

सिरसा, 15 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डा. अशोक तंवर ने हिसार से पार्टी प्रत्याशी रणजीत सिंह के साथ सोमवार को रानियां विधानसभा क्षेत्र के गांव मंगाला, ओटू, रानियां शहर, केहरवाला, खारियां व पन्नीवाला मोटा आदि का दौरा किया। रणजीत सिंह सोमवार को सिरसा से पार्टी प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के समर्थन में पहुंचे थे। गांव और रानियां कस्बे में दोनों नेताओं को सुनने और स्वागत के लिए प्रत्येक जनसभा में भारी भीड उमडी।

डा. अशोक तंवर ने गांवों में भव्य जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में अंत्योदय का सपना पूरा हुआ है। देश की 80 करोड़ जनता को आज नि:शुल्क अनाज दिया जा रहा है। हिसार से भाजपा के प्रत्याशी रणजीत सिंह के संयोजन में आयोजित जनसभाओं में ग्रामीणों ने विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए सिरसा की सीट भाजपा की झोली में डालने का भी संकल्प लिया। इस दौरान डा. अशोक तंवर ने तथ्य एवं तर्क रखते हुए कहा कि पहले सरकारी सुविधाओं व योजनाओं के लिए जनता को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। आज 684 से अधिक सरकारी सेवाएं व योजनाएं ऑनलाइन हो गई हैं।

वोट की ताकत से करें लोकतंत्र को मजबूत: रणजीत सिंह

रणजीत सिंह ने कहा कि मैं आपके बीच सिर्फ यही कहने आया हूं कि डॉ. अशोक तंवर हमारे प्रत्याशी हैं और कमल के फूल का निशान लेकर आए हैं। सब लोग पूर्व की तरह एकजुट होकर उनके साथ लग जाएं। आप सब जिम्मेदारी के साथ अपने वोट की ताकत से लोकतंत्र को मजबूत करें। यह रहें मौजूद थे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग, रामचंद्र जांगडा व प्रताप सोलंकी उपस्थित थे। सभी ने डॉ. अशोक तंवर को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाकर भेजने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story