सिरसा: मतगणना पर्यवेक्षकों व रिटर्निंग अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

सिरसा: मतगणना पर्यवेक्षकों व रिटर्निंग अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: मतगणना पर्यवेक्षकों व रिटर्निंग अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण


सिरसा, 3 जून (हि.स.)। डबवाली व सिरसा विधानसभा के मतगणना पर्यवेक्षक देव कृष्णा तिवारी, कालांवाली व ऐलनाबाद विधानसभा के मतगणना पर्यवेक्षक विपलब दास, रानियां विधानसभा के मतगणना पर्यवेक्षक वी.के. जाधव व रिटर्निंग अधिकारी आर.के. सिंह ने मतगणना केंद्रों में 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों का सोमवार को जायजा लिया। तत्पश्चात उन्होंने सीडीएलयू के ऑडिटोरियम में मीडिया कर्मियों के लिए बनाए गए मीडिया सैंटर का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी आर. के. सिंह ने मतगणना केंद्र की पूरी व्यवस्था एवं की गई तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने जिले के अंतर्गत पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए मतगणना कक्षों का निरीक्षण करते हुए अहम दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतगणना का कार्य सुगमता पूर्वक संपन्न हो इसे लेकर व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। मतगणना केंद्र में एजेंटों के प्रवेश करने के मार्ग, स्ट्रांग रूम से ईवीएम मतगणना कक्ष तक लाने की प्रक्रिया आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story