सिरसा: मार्च में जेजेपी करवाएगी जननायक कबड्डी वर्ल्ड कप: दिग्विजय चौटाला

सिरसा: मार्च में जेजेपी करवाएगी जननायक कबड्डी वर्ल्ड कप: दिग्विजय चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: मार्च में जेजेपी करवाएगी जननायक कबड्डी वर्ल्ड कप: दिग्विजय चौटाला


युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी

सिरसा, 7 फरवरी (हि.स.)। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जननायक जनता पार्टी बड़ी मुहिम छेड़ने जा रही है। जेजेपी मार्च माह में देश के इतिहास की सबसे बड़ी कबड्डी प्रतियोगिता जननायक कबड्डी वर्ल्ड कप करवाने जा रही है। इसमें छह देशों यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और भारत की सर्कल कबड्डी टीमें भाग लेगी। इंटरनेशनल प्लेयर्स हरियाणा की धरती डबवाली में अपना दमखम दिखाएंगे। बुधवार को इसकी घोषणा जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने की।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कबड्डी हमारी मिट्टी से जुड़ा हुआ खेल है और हमारे देश के खिलाड़ियों ने कई देशों में कबड्डी खेल को लोकप्रिय बनाया है। उन्होंने कहा कि जननायक कबड्डी वर्ल्ड कप की इनाम राशि, स्थान और दिनांक की भी जल्द घोषणा कर दी जाएगी। जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मार्च के महीने में दो दिन तक चलने वाले इस खेल मेले में हरियाणा की इंटर स्टेट टीमों के लिए भी कबड्डी टूर्नामेंट करवाई जाएगी। इसमें हरियाणा के सभी जिलों की टीमें हिस्सा लेगी। साथ ही विधायक नैना चौटाला और महिलाओं की मांग पर ग्रामीण ओलंपिक का भी आयोजन करवाया जाएगा, इसमें महिलाओं के लिए मटका दौड़ और बुजुर्गों, बच्चों की रेस आदि ग्रामीण खेल कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story