सांसद खेल प्रतियोगिता युवाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की अनोखी पहल:दुग्गल
सांसद सुनीता दुग्गल ने किया सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
सिरसा, 4 मार्च (स्नत्र.रु.)। सांसद खेल प्रतियोगिता के तहत सोमवार को स्थानीय राजकीय नेशनल कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में वालीबाल, बास्केटवाल, हैंडबाल, कब्बडी व एथलेटिक से संबंधित खेलों का आयोजन हुआ। सांसद ने 100 मीटर दौड़ व हैंडबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों से रूबरू होकर उनका हौसला बढाया।
सांसद सुनीता दुग्गल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी योग और व्यायाम की वजह से स्फूर्ति और ऊर्जावान जीवन शैली के साथ अपने काम करते हैं। हर व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या में शारीरिक व्यायाम जरूर करना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ शरीर होने पर ही आप मेहनत और लगन से अपना काम करने में समर्थ होंगे। व्यायाम से ही स्वस्थ दिमाग का विकास संभव है। स्वस्थ शरीर और दिमाग से व्यक्ति कठिन से कठिन समय में भी अपना आत्मविश्वास मजबूत रखता है। सांसद ने कहा कि स्कूल और कॉलेज के दौरान वे स्वयं भी खेलों में बढचढकर भाग लेती थी। खेलों से हमारे शरीर का सर्वांगिण विकास होता है। इसलिए युवाओं को खेलों में बढचढकर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल का मैदान सामाजिक समरसता एवं सद्भाव पैदा करने का सबसे अच्छा स्थान है, जहां खिलाड़ी जाति, धर्म, लिंग, उम्र आदि का भेद-भाव भूलाकर खेल स्पर्धा में भाग लेते हैं। इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। सांसद खेल प्रतियोगिता युवाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की एक अनोखी पहल है, इससे प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिताओं के परिणाम हैंडबॉल में भरोखां एकेडमी प्रथम व खैरेकां एकेडमी द्वितीय स्थान पर रही। बास्केटबॉल में शहीद भगत सिंह स्टेडियम की टीम प्रथम व पन्नीवाला मोटा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल में जेसीडी विद्यापीठ की टीम प्रथम व शहीद भगत सिंह स्टेडियम की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में राकेश प्रथम व राहुल द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में दारा प्रथ्थम व राकेश द्वितीय, डिस्कस थ्रो में अमित प्रथम व कुलविंद्र द्वितीय, शॉटपुट में गंगा प्रथम व अमित द्वितीय स्थान पर रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।