सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल के आवास पर किसानों ने लगाया धरना

सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल के आवास पर किसानों ने लगाया धरना
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल के आवास पर किसानों ने लगाया धरना


सिरसा,21 फरवरी (हि.स.)। किसान आंदोलन के तहत आज सिरसा में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने सांसद सुनीता दुग्गल के हुडा सेक्टर स्थित आवास के आगे प्रदर्शन किया तथा सरकार का पुतला फूंका। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन को और अधिक तेज करने के लिए भाजपा के सभी विधायकों व सांसदों के आवास पर धरना देकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। उसी ऐलान के तहत आज किसान बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एकत्र हुए। गांवों से बड़ी संख्या में किसान स्टेडियम में पहुंचे। यहां किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, लखविंद्र सिंह अलीका, सुरजीत बेगू, बाबा गुरदीप सिंह, मै€स साहुवाला सहित अन्य नेताओं ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। दोपहर बाद किसान स्टेडियम से सांसद के आवास के लिए रवाना हुए। किसानों ने सरकार व अडाणी-अंबानी का पुतला भी ले रखा था। नारेबाजी करते हुए किसान हाउसिंग बोर्ड चौक से होते हुए सांसद के आवास पर पहुंचे। हालांकि रास्ते में पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया।

इस दौरान किसानों व पुलिस कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की व बहस हुई। बाद में पुलिस अधिकारियों ने किसानों को सांसद के आवास की ओर कूच करने दिया। किसानों ने सांसद आवास के आगे पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। सरकार का पुतला जलाया और वहां धरना देकर बैठ गए। किसानों के धरने-प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने बरनाला रोड स्थित भाजपा कार्यालय के आगे भी कर्मचारियों को तैनात किया है।

सांसद के आवास के आगे भी डीएसपी अजायब सिंह के नेतृत्व में शहर थाना सिरसा, सिविल लाइन थाना प्रभारी तथा महिला थाने की पुलिस कर्मी तैनात हैं। किसान नेताओं ने कहा कि एमएसपी की गारंटी तक उनका आंदोलन चलता रहेगा। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आगे जो भी आदेश मिलेगा, उसी के तहत आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल वे यहां धरना लगाकर बैठे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story