विधायक लक्ष्मण नापा ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंवाद
सिरसा, 3 नवंबर (हि.स.)। रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने शुक्रवार को सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव बाजेकां, कंगनपुर, नटार, केलनियां व धिंगतानियां में जनसंवाद किया व आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को जन समस्याओं के निवारण के दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम राजेंद्र कुमार, तहसीलदार विनती, बीडीपीओ रमेश कुमार, वरिष्ठï भाजपा नेता सुरेंद्र आर्य, युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा मौजूद रहे।
लक्ष्मण नापा ने कहा कि हरियाणा सरकार निरंतर जनहित में कार्य कर रही है। प्रदेश वासियों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं व कार्यक्रम चलाए हुए हैं। किसी भी कारण से सरकारी दफ्तरों तक पहुंचने में असमर्थ लोगों के काम-काज करने व उनकी समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए अब सरकार इस प्रकार के लोगों के द्वार तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों को सभी सुविधाओं से जोड़ने पर फोकस कर रही है, ताकि लोग घर बैठे ही सरकार की तमाम सेवाओं का फायदा उठा सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया और युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के योग्यता के आधार पर प्रदेश में सरकारी नौकरियां देने का काम किया। साथ ही बोले कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय में वृद्धि हुई।
इस मौके पर एबीपीओ हर्ष, गांव कंगनपुर की सरपंच मनजीत कौर, दलबीर सिंह, मेंबर सुभाष पलविंदर फौजी, सरपंच कुलबीर कौर, राजेंद्र सिंह, भगवान दास, जरनैल सिंह, जगदीश कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार, भजन लाल, सुनील कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।