सिरसा:विधायक गोपाल कांडा ने सुनी जन समस्याएं

सिरसा:विधायक गोपाल कांडा ने सुनी जन समस्याएं
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा:विधायक गोपाल कांडा ने सुनी जन समस्याएं


सिरसा, 23 जनवरी (हि.स.)। सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने मंगलवार सुबह सिरसा हलके से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास कार्य हो रहे हैं या पूरे हो चुके हैं, किसी भी गांव में कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी।

विधायक गोपाल कांडा ने मंगलवार को उनसे मिलने आए लोगों से गांव में जारी और पूरे हो चुके विकास कार्यो की जानकारी ली। इस मौके पर कुछ लोगों नेअपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी। कोई खाल पक्का करवाना चाहता था तो किसी ने बिजली पानी की समस्या रखी। तो किसी ने धार्मिक आयोजन के लिए उन्हें निमंत्रण दिया। विधायक गोपाल कांडा ने अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं का समाधान करवाया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि जनसेवा ही उनका धर्म है। उनके हलके में विकास कार्य या तो पूरे हो चुके हैं या जारी हैं। जो भी काम बाकी हैं, उसे पंचायत लिखकर दे जिसे जल्द से जल्द पूरा करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story