सिरसा: लोकसभा चुनाव बेल्ट पेपर से करवाने के लिए अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

सिरसा: लोकसभा चुनाव बेल्ट पेपर से करवाने के लिए अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: लोकसभा चुनाव बेल्ट पेपर से करवाने के लिए अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन


सिरसा, 20 फरवरी (हि.स.)। रानियां के अधिवक्ताओं द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को रानियां के तहसीलदार शुभम शर्मा के माध्यम से मंगलवार को एक ज्ञापन भेजकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ईवीएम से ना करवाकर बेल्ट पेपर से करवाने मांग की है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार हरीश बिजारनियां भी मौजूद रहे।

ज्ञापन को लेकर अधिवक्ता जरनैल सिंह बराड़ ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि भारत में सभी बुद्विजीवियों व आम जनता को ईवीएम में गड़बड़ी व हेक होने की आशंका है। जिससे मतदाता का मत गलत इस्तेमाल किया जाना संभावित है। इससे सभी का ईवीएम से भरोसा खत्म हो गया है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 बेल्ट पेपर से करवाया जाये, ताकि यह साफ हो सके कि मतदाता के मत का इस्तेमाल सही हो रहा है या नहीं। सभी मतदाताओं के मत का सही इस्तेमाल होने की शंकाएं भी दूर कर चुनाव आयोग पर मतदाता का भरोसा कायम रह सके।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सचिव रणजीत सिंह विर्क ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव आयोग का यह परम कर्तव्य है कि वह आम मतदाओं के विश्वास को कायम रखें। आम जनता का निष्पक्ष चुनाव में भरोसा बना रहे इसलिए चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव 2024 ईवीएम से ना करवाकर बेल्ट पेपर से करवाने चाहिए। जिसके संबंध में तहसीलदार के माध्यम से अधिवक्ताओं द्वारा एक़ित्रत होकर इस विषय पर विचार किया। मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भेजा।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान हरपाल सिंह रंधावा, ओमप्रकाश कसंवा, कृष्ण सहारण, बलविन्द्र सिहं जोसन, नवदीप अनेजा,जरनैल सिंह बराड्, बार एसोसिएशन के सचिव रणजीत सिंह विर्क, उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह विर्क, कोषाध्यक्ष कृष्ण सहारण बालासर, विनोद निमिवाल, नवदीप अनेजा, गोबिन्द किशन, सतपाल व अक्षय खिचड़ सहित अनेक अधिवक्ता मौजद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story