सिरसा: लोकसभा चुनाव-2024 : अधिकारी चुनाव से जुड़ी तैयारियों को समय रहते करें पूरा: आरके सिंह
सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को स्ट्रांग रुम के साथ-साथ अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं की लें जानकारी
सिरसा, 18 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना कर चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक तरीके से करवाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है, सभी अपनी-अपनी निर्धारित ड्यूटियों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए चुनाव प्रक्रिया बेहद अहम प्रक्रिया मानी जाती है, इसलिए चुनाव को पर्व की तरह मनाएं। यह बात उन्होंने सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व सभी विभागाध्यक्षों की बैठक में कही।
उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। चुनावों को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं और विभिन्न टीमों का गठन भी किया गया है। उन्होंने संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने स्ट्रांग रुम को चैक करें जिसमें सभी बिजली की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। साथ ही यह भी देखें कि सीसीटीवी कैमरे सुचारु रुप से कार्य कर रहें हो। उन्होंने चुनाव से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी-अपनी ड्यूटी आपसी तालमेल से ईमानदारी पूर्वक करें। स्टांग रुम पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करें।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि अगर किसी प्रकार की कोई समस्या है तो समय रहते अवगत करवाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए तथा उस ग्रुप में चुनाव से संबंधित प्रत्येक जानकारी साझा करें। उन्होंने कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड और स्टेटिक सर्विलांस टीमें संबंधित क्षेत्रों में विशेष नजर रखें और किसी प्रकार की धनराशि का वितरण व हथियारों आदि की सूचना मिले तो पहले से ही वीडियोग्राफी करवाएं। उपायुक्त आरके सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने मोबाइल फोन को हमेशा ऑन रखना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी समय उनसे संपर्क करने में असुविधा न हो। चुनाव के कार्य के साथ अपने कार्यालय के कार्य को भी सुचारु रुप से करें। चुनाव से संबंधित रिपोर्टें प्राथमिकता के आधार पर भिजवाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।