सिरसा: किसानों को नहीं मिल रही डीएपी, दुकानदार खाद के साथ थोप रहे हैं दूसरा सामान

सिरसा: किसानों को नहीं मिल रही डीएपी, दुकानदार खाद के साथ थोप रहे हैं दूसरा सामान
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: किसानों को नहीं मिल रही डीएपी, दुकानदार खाद के साथ थोप रहे हैं दूसरा सामान


सिरसा,17 नवंबर (हि.स.)। डीएपी की कमी को लेकर किसान दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। दुकानदारों के पास डीएपी का पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद खाद किसानों को नहीं मिल रहा है। कुछ दुकानदार किसानों पर खाद के साथ अन्य प्रोडक्ट जबरदस्ती थोप रहे हैं। किसानों में इससे रोष व्याप्पत है। किसानों के अनुसार प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा।

किसान बलजिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, मलकीत सिंह, जसपाल आदि ने बताया कि अनाज मंडी में 2 दुकानों पर पर्याप्त डीएपी खाद का भंडारण होने के बावजूद भी उन्हें खाद नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब किसान खाद विक्रेता से डीएपी लेने के लिए जाता है, तो उन्हें अन्य सामान भी थोपा जा रहा है। किसानों ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। इसमें खाद की कालाबाजारी पर खेद व्यक्त करते हुए किसान नारेबाजी कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि एक दुकानदार ने तो उन्हें 2 घंटे के बाद आने की बात कही और डीएपी के साथ अन्य सामान भी खरीदने को कहा। किसानों ने कहा कि जब हमें अन्य सामान की जरूरत नहीं है तो वह इसे क्यों खरीदें?

पीड़ित किसानों ने कृषि उपमंडल अधिकारी के कार्यालय में जाकर खाद विक्रेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उपमंडल कृषि अधिकारी अनूप सिंह ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोई भी खाद विक्रेता डीएपी के साथ किसानों को सामान नहीं थोप सकता। अगर किसी किसान को थोक विक्रेता सामान खरीदने के लिए बाध्य करता है तो उसकी शिकायत दें, कार्रवाई की जाएगी। अगर थोक विक्रेताओं के पास डीएपी का भंडारण होने के बावजूद नहीं दी जा रही तो इसकी जांच करवाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story