सिरसा: किसान 31 दिसंबर तक कटवा सकते हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रीमियम: डा. विवेक भारती

सिरसा: किसान 31 दिसंबर तक कटवा सकते हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रीमियम: डा. विवेक भारती
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: किसान 31 दिसंबर तक कटवा सकते हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रीमियम: डा. विवेक भारती


सिरसा, 6 दिसंबर(हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय मानिटरिग कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान बिंदुवार चर्चा के साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में किसानों की संख्या, बीमा कंपनी द्वारा प्राप्त प्रीमियम की राशि का ब्यौरा व फसली ऋण प्राप्तकर्ता किसानों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे किसानों को बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे पात्र किसानों को क्लेम देने में किसी प्रकार की आनाकानी न करें। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक से कहा कि वे बैंकों में किसानों की क्लेम संबंधी लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा कराएं। उन्होंने कहा कि फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

उन्होंने कहा यह योजना सभी किसानों के लिए ऐच्छिक है। यदि कोई किसान इस योजना से अलग होना चाहता है तो वह इसकी जानकारी बैंकों को लिखित में दे सकता है जहां पर उनका खाता है। बीमा कंपनियों द्वारा किसानों की सहायता के लिए जिला व खंड स्तर पर अपने कर्मचारी नियुक्त किए हैं। बैठक में जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ सुखदेव सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story