सिरसा: क्षेत्र का निष्पक्ष विकास ही मेरी प्राथमिकता: आदित्य देवीलाल

सिरसा: क्षेत्र का निष्पक्ष विकास ही मेरी प्राथमिकता: आदित्य देवीलाल
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: क्षेत्र का निष्पक्ष विकास ही मेरी प्राथमिकता: आदित्य देवीलाल


सिरसा: क्षेत्र का निष्पक्ष विकास ही मेरी प्राथमिकता: आदित्य देवीलाल


-आदित्य देवीलाल चौटाला ने किया 2 नई सड़कों का शुभारंभ

सिरसा,4 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड एवं कृषि विपणन बोर्डो की राष्ट्रीय परिषद के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला ने वीरवार को डबवाली विधानसभा में दो नई सड़कों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि आसाखेड़ा से तेजाखेड़ा तक निर्माणाधीन सड़क दो किलोमीटर की लंबाई 92.17 लाख की लागत से बनने जा रही है। इसके साथ साथ गांव सुकेराखेड़ा से गांव आसाखेड़ा तक नई सड़क जिसकी लम्बाई 4 किलोमीटर है और जो 1 करोड़ 90 लाख की किमत से बनने जा रही है। आज दोनों ही सड़कों का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर दोनो ही गांवो के लोगों ने अपने अपने गांवो में बनने जा रही नई सड़कों के लिए चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला का आभार जताया एंव फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। ग्रामीणो ने एक दूसरे को लड्ïडू खिलाकर अपनी खुशी को सांझा भी किया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है। मेरी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। विकास के नाम पर लोगों को बरगलाता नहीं, बल्कि विकास करके दिखाता हूं। उन्होंने कहा कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र में जितने कार्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में हुए हैं, उतने कार्य किसी भी सरकार में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से मैं हर कच्चे रास्ते को पक्की सड़क बनाने के लिए प्रयासरत हूं। अभी तक 300 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई की नई सड़कों का निर्माण किया जा चुका है, कुछ निर्माणाधीन हैं और दो सौ किलोमीटर से ज्यादा की लम्बाई की सड़क स्पेशल रिपेयर की जा चुकी हैं।

उन्होंने बताया की केवल डबवाली विधानसभा में कृषि विपणन बोर्ड द्वारा भाजपा सरकार में अब तक नई व स्पेशल रिपेयर सड़कों के निर्माण की लम्बाई पांच सौ किलोमीटर से ज्यादा बनती है और यह अपने आप में एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि विकास पर बात करते हुए कहा कि उनके द्वारा व मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा नई सड़कों के साथ साथ नई अनाज मंडियों के निर्माण पर भी लगातार कार्य किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story