सिरसा: विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश

सिरसा: विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश


सिरसा: विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश


सिरसा, 18 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को जिला के गांव नथौर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, जिलाध्यक्ष भाजपा निताशा सिहाग मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री ने विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की है। अधिकारी अपने कार्यों को केवल ड्यूटी न समझें, बल्कि समाजसेवी की भावना से कार्य करते हुए पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चक्कां बलदेव बेनिवाल, मंडल अध्यक्ष करीवाला रणमाल, मंडल अध्यक्ष रानियां निर्मल सिंह बसरा, धर्मपाल सहारण, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश, सरपंच रीतू झोरड़, पूर्व सरपंच सुभाष मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story